बदलापुर/ जौनपुर
वेल्सन इंटर प्राइजेज लिमिटेड बदलापुर की ओर से वर्ल्ड वाटर डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के अधिकारियों की ओर से जल संरक्षण जागरूकता हेतु एक रैली निकाली गई, रैली मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः चंदन शहीद रोड बदलापुर कार्यालय पर समाप्त हो गई,रैली में उपस्थित लोगों ने जल संरक्षण के संबंध में आम जन मानस को जागरूक किया।कार्यक्रम के पूर्व वेल्सन इंटर प्राइजेज कंपनी के लोगो ने पूर्व प्राथमिक विद्यालय सरो खनपुर में पहुंचकर बच्चों को हो रही पेयजल असुविधा के मद्देनजर पेयजल टैंक व टोटी लगवाई गई , साथ ही बच्चों को पेयजल सुरक्षा, रख रखाव हेतु जागरूक और उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना ब्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राम आसरे यादव, मानव संसाधन विकास मंत्रालय प्रियांशु शेखर व कर्मचारी तथा स्टॉप मौजूद रहे।