Home जौनपुर Jaunpur news वीवीपैट वेयर हाउस का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

Jaunpur news वीवीपैट वेयर हाउस का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

0

 

📍 कलेक्ट्रेट, जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो

जौनपुर: आगामी चुनावों की तैयारियों के मद्देनज़र जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन यंत्रों और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का बारीकी से जायजा लिया।

डॉ. दिनेश चंद्र ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे सक्रिय रहें और वेयरहाउस की निगरानी में कोई ढिलाई न हो। सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड में रहते हुए हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

— रिपोर्ट: सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ, आवाज़ न्यूज़

Previous articleJaunpur news कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
Next articleJaunpur News सपा नेत्री उषा जायसवाल द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन महिलाओं को दी गई श्रृंगार सामग्री, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन