Home जौनपुर Jaunpur news वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर निकाली गई शोभायात्रा,...

Jaunpur news वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर निकाली गई शोभायात्रा, श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया नमन

0

 

📍 खुटहन/जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो

   खुटहन थाना क्षेत्र  के पिलकिच्छा ग्रामसभा में निषाद जनकल्याण समिति के तत्वावधान में भारत की पहली क्रांतिकारी महिला, “आयरन लेडी” पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा पिलकिच्छा से प्रारंभ होकर रामनगर तक निकाली गई, जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और विभिन्न स्थानों पर वीरांगना को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

वीरांगना फूलन देवी न सिर्फ निषाद समाज बल्कि पूरे देश की महिलाओं के लिए संघर्ष और साहस की प्रतीक हैं। उन्होंने अपने जीवन में जो अत्याचार झेला, उससे लड़ते हुए वे नारी सशक्तिकरण की मिसाल बन गईं।

इस शोभायात्रा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ. अभय राज निषाद (अध्यक्ष), सूबेदार निषाद (उपाध्यक्ष), धीरेंद्र निषाद (कोषाध्यक्ष), रामनयन निषाद, राजकुमार निषाद, इंद्रजीत निषाद (संचालक) सहित कई प्रमुख समाजसेवियों ने भाग लिया।

इसके अतिरिक्त श्याम चंद निषाद, अमित निषाद, आयुष निषाद, पंकज निषाद, अखिलेश बिंद, अनुराग यादव, चंद्रेश निषाद, अरुण कुमार, मोनू, सोनू, जितेंद्र, संजय, प्रिन्जय, रमाशंकर, राजू निषाद, शुभम निषाद, राय साहब, राजधानी गौतम समेत क्षेत्र के सैकड़ों निषाद समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

सभी ने मिलकर वीरांगना फूलन देवी के सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया और उनके बलिदान को “अमर शहीद” की संज्ञा दी। निषाद जनकल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष और भी व्यापक रूप में आयोजित किया जाएगा।

शत-शत नमन वीरांगना फूलन देवी को।

Previous articleJaunpur news थाना बक्शा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Next articleAzamgarh news आजमगढ़: बीजेपी नेता की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर हमला कर की हुई तोड़फोड़