
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने की अपील — सभी राजनैतिक दल और मतदाता दें सहयोग
आदित्य टाइम्स संवाद | जौनपुर।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 29 अक्टूबर 2025 को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – S.I.R.) के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अपना दल (एस) और सीपीआई (एम) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
—
बैठक में मौजूद रहे प्रमुख दलों के प्रतिनिधि
बैठक में भाजपा से जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अजय कुमार सिंह, विनीत शुक्ला, सपा से राकेश मौर्य, हीरालाल विश्वकर्मा, बसपा से चंद्रेश भारती, विनय राव, कांग्रेस से नगर अध्यक्ष अली अंसारी, आम आदमी पार्टी से जफर मसूद, अपना दल (एस) से जयप्रकाश पटेल और सीपीआई (एम) से विजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
—
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया S.I.R. का उद्देश्य
डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा —
> “विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (S.I.R.) का मुख्य उद्देश्य शुद्ध, निष्पक्ष, त्रुटिहीन और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है।”
उन्होंने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई अपात्र व्यक्ति शामिल न हो।
—
S.I.R. की प्रमुख तिथियां
चरण कार्य तिथि
तैयारी व गणना प्रपत्रों का मुद्रण 03 नवम्बर 2025 तक
घर-घर जाकर प्रपत्र वितरण व संकलन 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025
ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025
दावे/आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026
दावे/आपत्तियों का निस्तारण 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 07 फरवरी 2026
—
निर्देश और प्रमुख बिंदु
सभी ईआरओ/एईआरओ गणना प्रपत्रों का मुद्रण, वितरण, मिलान व संग्रहण समय से सुनिश्चित करें।
डुप्लीकेट, शिफ्टेड और मृत मतदाताओं की पहचान कर सूची से हटाया जाए।
सभी मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण ड्राफ्ट प्रकाशन से पूर्व कर लिया जाए।
01 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर 2026 के लिए अग्रिम आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
वृद्ध, दिव्यांग, बीमार एवं अशक्त व्यक्तियों को सुविधा देने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी।
सभी बीएलओ गणना प्रपत्र, घोषणा पत्र और Form-6 मतदाताओं को उपलब्ध कराएं।
मतदाता सूची को voters.eci.gov.in और ceouttarpradesh.nic.in पर देखा जा सकता है।
—
डीएम ने राजनीतिक दलों और मतदाताओं से की अपील
डॉ. चंद्र ने कहा कि —
> “मतदाता सूची तैयार करना केवल प्रशासन का नहीं, बल्कि लोकतंत्र के हर नागरिक का दायित्व है।
मैं सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे इस अभियान में पूर्ण सहयोग दें।”
उन्होंने बताया कि 06 नवम्बर 2025 को अपराह्न 03:00 बजे मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद और 04:00 बजे राजनीतिक दलों के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी।
बैठक में रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट, सभी ईआरओ/एईआरओ और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
















