Home जौनपुर Jaunpur news विद्यालय मर्ज के विरोध में भटौली में शिक्षकों-अभिभावकों की बैठक,...

Jaunpur news विद्यालय मर्ज के विरोध में भटौली में शिक्षकों-अभिभावकों की बैठक, बच्चों के भविष्य को लेकर जताई चिंता

0

 aawaz news 

विद्यालय मर्ज के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लाल साहब यादव ने पर्यवेक्षक के रूप में शुक्रवार को विकासखंड खुटहन के प्राथमिक विद्यालय भटौली में दोपहर 2:00 बजे विद्यालय के स्टाफ अभिभावक तथा ग्रामीणों के बीच एक बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक श्री यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण गांव अशिक्षा की तरफ बढ़ रहा है। जहां दूर-दूर तक शिक्षा के साधन उपलब्ध नहीं है या महंगी शिक्षा है वहां के प्राथमिक विद्यालयों को बंद करना यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। 

अभिभावक विनोद सिंह अरविंद सिंह राजाराम ने कहा कि 40 वर्ष पूर्व इस विद्यालय का निर्माण ग्रामीणों के प्रयास से किया गया आज की स्थिति है  की सारे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं बच्चों का भविष्य अधर में है हम लोग सरकार से विद्यालय को पुनः चालू करने की मांग करते हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने कहा कि यह सरकार की नीति सबसे दोषपूर्ण है जो की शिक्षा के बगैर किसी देश का विकास संभव नहीं है। 

बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव राजकुमार यादव  विनय यादव प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह सहायक अध्यापक राहुल कुमार सिंह विभा तिवारी मीनू सिंह तथा अभिभावक रामकुमार सिंह परमहंस पांडे रजनीश पांडे अमित कुमार सिंह राहुल सिंह संतोष गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। 

बैठक का संचालन ब्लॉक मंत्री आलोक कुमार यादव ने किया।

Previous articleउत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2026: प्रदेश में 512 ग्राम पंचायतें समाप्त, अब आरक्षण प्रक्रिया शुर
Next articleJaunpur News जौनपुर: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी मिली लाश, गांव में मचा हड़कंप