Home जौनपुर jaunpur news रोडवेज बस की टक्कर से घायल ऑटो चालक की मौत,...

jaunpur news रोडवेज बस की टक्कर से घायल ऑटो चालक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

0

 

रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़, जौनपुर

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर कोल्ड स्टोर के पास गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में घायल ऑटो चालक की शुक्रवार को वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के तीन दिन बाद मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मड़ियाहूं के नरायनपुर गांव निवासी रविशंकर यादव गुरुवार की रात अपना ऑटो रिक्शा लेकर जौनपुर से घर लौट रहे थे। रास्ते में चांदपुर कोल्ड स्टोर के पास उन्होंने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर लघुशंका के लिए रुके थे। इसी दौरान अंबेडकर नगर डिपो की रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में रविशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल जौनपुर पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।

मृतक के भाई शिवशंकर यादव की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर है।

Previous articleJaunpur News तालाब में डूबने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Next articleJaunpur News थानागद्दी बाजार में चोरों ने चाय-पान की गोमटी को बनाया निशाना, नकद व सामान चोरी