
आवाज़ न्यूज़, जौनपुर।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा एवं निदेशक सेवायोजन के निर्देशानुसार 26, 27 और 28 अगस्त 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में रोजगार महाकुंभ/कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है।
50 हजार से अधिक युवाओं को अवसर
इस रोजगार महाकुंभ में देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी और योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, बी.टेक, पैरामेडिकल कोर्स पास अभ्यर्थियों को नौकरियां मिलेंगी।
साथ ही श्रमिक वर्ग, कुशल व अकुशल कामगार भी इसमें हिस्सा ले सकेंगे।
विदेशों (यूएई, सऊदी अरब, जापान, जर्मनी) में रोजगार के 15 हजार से अधिक अवसर भी उपलब्ध होंगे।
स्वरोजगार और स्टार्टअप्स भी शामिल
रोजगार महाकुंभ में मुख्यमंत्री युवा स्टाल पर युवाओं को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही राज्य के स्टार्टअप्स अपने नवाचार प्रस्तुत करेंगे।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर
जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण कर सकते हैं।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
👉 इस प्रक्रिया में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।