बदलापुर/ जौनपुर
तेज तर्रार बदलापुर
विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के मरगुपुर आवास श्री कमलम में विधानसभा वासियों के जीवन में एक ऐसी किरण प्रस्फुटित हो ताकि उन्हें कभी भी जीवन में कठिनाई ना हो, वहीं क्षेत्र का पूरी तरह उत्थान तथा विकास व कल्याण हेतु आठ दिवसीय रूद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन प्रत्येक दिन संचालित हो रहा है । इस यज्ञ में विधान सभा क्षेत्र के लोगों की सुबह से शाम तक जन सैलाब उमड़ रहा है। इस संबंध में यज्ञ आचार्य पंडित अशोक तिवारी काशी ने बताया कि यह अनुष्ठान धरती का सर्वोत्कृष्ट अनुष्ठान है ।इसअनुष्ठान के क्रियान्वयन से आम जनों में मन वांछित फल की प्राप्ति होती है ।क्षेत्र के कल्याण व उत्थान एवं महामारी सहित अन्य जटिल परेशानियों से सुरक्षित कवच हेतु यह अनुष्ठान सबसे उपयोगी है। मुख्य यजमान विधायक रमेश चंद्र मिश्रा व उनकी धर्म पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजू मिश्रा ने आगंतुकों के प्रति आभार एवं स्वागत व
जताते हुए बताया कि आठ दिवसीय अनुष्ठान का समापन 6 फरवरी को होगा उसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस मौके पर नगर पंचायत बदलापुर प्रतिनिधि उन्नत सिंह, वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह, राम कृष्ण उपाध्याय, विनोद शर्मा, जय सिंह, राजेश दुबे, विनोद तिवारी, विनोद मौर्य, शनि शुक्ल, गंगा प्रसाद सिंह, सुरेश शुक्ल , संदीप पाठक, अंबुज तिवारी, अंबुज मिश्रा, राम कृपाल बिंद, साहेब लाल चौधरी सहित भारी संख्या श्रद्धालु गण मौजूद रहे।