Home जौनपुर Jaunpur News रामनगर (जौनपुर): कंपोजिट विद्यालय जेठपुरा में समर कैंप का भव्य...

Jaunpur News रामनगर (जौनपुर): कंपोजिट विद्यालय जेठपुरा में समर कैंप का भव्य शुभारंभ, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियाँ

0
रामनगर (जौनपुर): कंपोजिट विद्यालय जेठपुरा में समर कैंप का भव्य शुभारंभ, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियाँ

जौनपुर न्यूज़ | शिक्षा समाचार | समर कैंप 2025

रामनगर, जौनपुर – शासन के निर्देशानुसार कंपोजिट विद्यालय जेठपुरा में समर कैंप 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह शनिवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता एवं ग्राम प्रधान के भाई रजनीश सिंह द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

बच्चों की प्रतिभा का मंच बना समर कैंप

समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही समर कैंप की विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत भी की गई, जिनमें कला, खेल, संगीत, विज्ञान, योग आदि शामिल हैं।

मुख्य अतिथि रजनीश सिंह ने की समर कैंप की सराहना

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रजनीश सिंह ने कहा,

> “समर कैंप बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने का उत्कृष्ट माध्यम हैं। इससे बच्चों की रुचियों, कला और कौशल का विकास होता है।”

पूजा सिंह और उमेश मौर्या कर रहे हैं संचालन

समर कैंप की गतिविधियों का संचालन पूजा सिंह और उमेश कुमार मौर्या द्वारा किया जा रहा है। बच्चों को प्रतिदिन नई-नई शैक्षिक व रचनात्मक गतिविधियाँ कराई जा रही हैं।

10 जून तक चलेगा समर कैंप

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र ने समर कैंप की आगामी कार्य योजना प्रस्तुत की और बताया कि यह शिविर 10 जून 2025 तक चलेगा।

कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि हुए शामिल

इस अवसर पर PSPSA के संगठन मंत्री सुनील कुमार उपाध्याय, महाराष्ट्र से पधारे उद्योगपति संजय मिश्रा, चंद्र शेखर, संतोष कुमार यादव सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सुरेश सोनकर ने किया और अंत में प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Previous articleJaunpur News तिरंगे के साथ निकाली गईं सैनिक शौर्य यात्रा भारत माता की जयकारों से गुंजा बदलापुर नगर पंचायत
Next articleJaunpur News जौनपुर हादसा: शादी से पहले बुझ गया घर का चिराग, ट्रैक्टर से भिड़ंत में सनी यादव की दर्दनाक मौत