आवाज़ न्यूज़, जौनपुर। संवाददाता: सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविंद्र जायसवाल ने शुक्रवार को जौनपुर जनपद में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की। इस दौरान स्टांप पंजीयन और न्यायालय शुल्क से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद ने मंत्री के जनपद आगमन पर पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम भेंट कर उनका स्वागत किया।
बैठक में राजस्व प्राप्ति, स्टांप वादों, देयों, वसूली, और जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली स्टांप छूटों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
महिलाओं, दिव्यांगजनों, भूतपूर्व सैनिकों और पारिवारिक दान विलेखों के अंतर्गत मिलने वाली छूटों की प्रगति पर मंत्री जी ने विशेष ध्यान दिया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने निम्न बिंदुओं पर भी समीक्षा और दिशा-निर्देश दिए:
- ऑनलाइन नकल व्यवस्था की वर्तमान स्थिति और सुधार की संभावनाएं
- एक पन्ने के विलेख प्रमाणक जारी करने की प्रक्रिया
- विलेखों की उसी दिन वापसी की सुविधा
- स्टांप वादों के एकमुश्त समाधान योजना
- ₹10,000 से ₹25,000 तक की स्टांप वापसी प्रक्रिया
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री राम अक्षयबर चौहान, एआईजी स्टाम्प डॉ. राजकरण सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।