युवती को गहनों और नगदी सहित भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज, युवती ने किया कोर्ट मैरिज का दावा
जौनपुर, जफराबाद: क्षेत्र के जमैथा गांव की एक युवती को गहनों और नगदी सहित भगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, युवती ने थाने पहुंचकर परिजनों के आरोपों को गलत बताते हुए कोर्ट मैरिज करने का दावा किया।
परिजनों ने युवक पर लगाया अपहरण का आरोप
जमैथा गांव निवासी विशाल विश्वकर्मा ने तहरीर में आरोप लगाया कि कुंभापुर जमालापुर गांव के जितेंद्र विश्वकर्मा (पुत्र बब्बन विश्वकर्मा) 6 फरवरी को उसके घर आया था। घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर वह उसकी बहन प्रियंका को बहला-फुसलाकर दो लाख रुपये के गहने और 30 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गया।
युवती ने परिजनों के आरोपों को बताया गलत
थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि विशाल विश्वकर्मा की तहरीर पर आरोपी युवक जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, थाने पहुंचकर युवती ने पुलिस को बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से जितेंद्र के साथ गई थी और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है। उसने अपने परिवार के सभी आरोपों को गलत बताया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने कहा कि मामले की विधि अनुसार जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#JaunpurCrime #CourtMarriage #UPPolice #JaunpurNews