Home जौनपुर Jaunpur News मेरी सरकार ने परिषदीय विद्यालयों का किया कायाकल्प : गिरीशचंद्र...

Jaunpur News मेरी सरकार ने परिषदीय विद्यालयों का किया कायाकल्प : गिरीशचंद्र यादव

0

 

आवाज़ न्यूज़, खेतासराय (जौनपुर)। संवाददाता: आवाज़ न्यूज़
उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा सदर विधायक गिरीशचंद्र यादव ने शुक्रवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कयार में आयोजित ‘स्कूल चलो अभियान’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें आईएएस सुशील कुमार सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य आकर्षण बिंदु:

  • कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं।
  • छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर समां बाँध दिया।
  • खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज वसंत शुक्ल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

अपने संबोधन में मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कहा:

“मेरी सरकार ने परिषदीय विद्यालयों की दशा व दिशा को सुधारते हुए उन्हें आधुनिक स्वरूप दिया है। आज सरकारी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ रहे हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में कराएं।”

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शिक्षा को “विकास का वटवृक्ष” बताया और समाज को इसके लिए जागरूक रहने की अपील की।

आईएएस सुशील कुमार सिंह ने कहा कि वे स्वयं भी सरकारी विद्यालय से पढ़े हैं और आज के सरकारी स्कूलों में सबसे अच्छे शिक्षक तैनात हैं, जो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

सम्मान समारोह:

  • राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले जिला व्यायाम शिक्षक रविचंद्र यादव एवं ज्योति श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।

रैली और जनजागरूकता:
राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने “स्कूल चलो अभियान रैली” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों ने “आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे” जैसे स्लोगनों के माध्यम से अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र सिंह ‘रानू’ ने किया और अध्यक्षता श्री प्रकाश सिंह ने की।
प्रधानाध्यापक पंकज सिंह ने समस्त अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

उपस्थित गणमान्य जन:
अरविंद शुक्ला, रविचंद्र यादव, लाल साहब यादव, रामदुलार यादव, श्री प्रकाश सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, शरद सिंह, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत मिश्र, पप्पू सिंह, आशीष, लालमन, सरोज उपाध्याय, रवि शंकर पांडे, शशि कला मौर्य, वंदना मौर्य, अशोक यादव, रेनू प्रचेता, पवन कुमार, भास्कर, मनीष गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, रजनीश सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Aawaz News