Home जौनपुर Jaunpur News मुठभेड़ में घायल अन्तरजनपदीय गो-तस्कर गिरफ्तार, अवैध असलहा और बाइक...

Jaunpur News मुठभेड़ में घायल अन्तरजनपदीय गो-तस्कर गिरफ्तार, अवैध असलहा और बाइक बरामद

0

 

जौनपुर: थाना पवारा पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी घटना, शातिर अपराधी कई मुकदमों में था वांछित

आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

थाना पवारा पुलिस ने बुधवार की रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तरजनपदीय गो-तस्कर और शातिर अपराधी मनोज यादव को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और एक बिना नंबर की काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।

घटना का विवरण

गुरुवार रात को थानाध्यक्ष रमेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि एक बदमाश कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार, मीरगंज की ओर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है।

पुलिस टीम ने बरेठी नहर पुलिया, कुंवरपुर-बंधवा मार्ग पर घेराबंदी की। कुछ ही देर में एक युवक बाइक से आता दिखा। रुकने का इशारा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान

नाम: मनोज यादव

पिता का नाम: राजकुमार यादव

निवासी: ग्राम गौरामाफी, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़

पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

मनोज यादव के खिलाफ जौनपुर और प्रतापगढ़ जनपदों के विभिन्न थानों में दर्ज हैं:

हत्या का प्रयास

आर्म्स एक्ट

पशु क्रूरता अधिनियम

कुल 8 संगीन मुकदमे

वह शातिर गो-तस्कर के रूप में पहचाना गया है, जो काफी समय से पुलिस की नजर में था।

बरामद सामान

एक पिस्टल (.32 बोर)

दो जिंदा कारतूस

एक खोखा कारतूस

एक बिना नंबर प्लेट की काली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

थानाध्यक्ष: रमेश कुमार

उपनिरीक्षक: प्रभुनाथ यादव

उपनिरीक्षक: लक्ष्मण प्रसाद शर्मा

हेड कांस्टेबल: सर्वेश कुमार

कांस्टेबल: रामनिवास यादव

कांस्टेबल: संजय चौहान

कांस्टेबल: धनंजय यादव

पुलिस अधीक्षक ने की सराहना

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक ने इस साहसिक कार्य की सराहना की और पूरी टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर जनता में भरोसा और अपराधियों में भय का माहौल बना है।

Previous articleKorba News कोरबा में नशे में धुत चालक ने मचाया तांडव: तेज रफ्तार कार ने इतनो की जान ली, तीन घायल
Next articleJaunpur News सब-रजिस्ट्रार दिग्विजय सिंह के 3 वर्षों के कार्यकाल पर जनता ने जताया आभार