
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर गांव में रविवार को बाइक से एक महिला को टक्कर लगने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेतासराय थाना क्षेत्र के चक भवानी शंकर गांव निवासी लकी यादव (18 वर्ष) पुत्र रजनीश यादव अपने चचेरे भाई हिमांशु यादव (20 वर्ष) पुत्र संजय यादव के साथ बाइक से गुरैनी बाजार पाइप खरीदने जा रहे थे। तीसरे पहर जब वे जपटापुर गांव के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक से एक महिला को हल्की चोट लग गई।
इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने दोनों युवकों को घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान दोनों युवक इधर-उधर भागते रहे। संयोगवश उसी समय उनके एक रिश्तेदार, जो चाचा लगते हैं, वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों को भीड़ से छुड़ाया और तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना सराय ख्वाजा थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।