Home जौनपुर Jaunpur News मजदूरी का पैसा मांगना पड़ा महंगा, दबंगों ने की मारपीट...

Jaunpur News मजदूरी का पैसा मांगना पड़ा महंगा, दबंगों ने की मारपीट – 5 आरोपी गिरफ्तार

4
0

 

जौनपुर, जफराबाद: जिले के रायपुर गांव में मजदूरी का पैसा मांगने पर दबंगों ने एक मजदूर को बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, गुलशन नामक मजदूर गांव के ही रविंद्र गौतम के साथ मजदूरी करता था। कई बार मांगने के बावजूद रविंद्र गुलशन की मजदूरी का पैसा नहीं दे रहा था

दबंगों ने की मारपीट

मंगलवार को जब गुलशन अपना मेहनताना लेने गया, तो वहां रविंद्र गौतम, सुरेंद्र गौतम, सर्वेश गौतम (पुत्रगण विनोद कुमार) तथा शनि और पंकज (पुत्रगण उमाशंकर) ने उसे बेरहमी से पीट दिया

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद जफराबाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया

थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है

लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहें।

Previous articleJaunpur News नवविवाहिता ने की आत्महत्या, बच्चे को भी दिया जहर – पुलिस जांच में जुटी
Next articleJaunpur News थाने में दीवान ने गौरक्षक को पीटा, एसपी ने किया लाइनहाजिर – संगठन ने की मुकदमे की मांग