
जौनपुर (आवाज़ न्यूज़)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरौनी पूरब पट्टी गांव में रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक द्वारा कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीरज बेनबंसी (22) पुत्र दिनेश बेनबंसी, रविवार तीसरे पहर अपने घर पर किसी बात को लेकर भौजाई से कहासुनी कर रहा था। इसी बीच उसकी मां ने भी उसे डांट-फटकार लगाई, जिससे आहत होकर उसने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना के बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी और वह अचेत हो गया।
परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तत्काल जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को भी दे दी गई है।