
Aawaz news
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ठकठौलिया गांव में एक युवक ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि गांव निवासी 21 वर्षीय धीरज यादव पुत्र अशोक कुमार यादव मंगलवार की रात घर पर भोजन करने के बाद रोज़ की तरह अपने वाटर प्लांट पर सोने के लिए गया था।
सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तो देखा कि धीरज कमरे के अंदर रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ था। हड़बड़ाहट में उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
धीरज दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई नीरज यादव ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था, समझ नहीं आ रहा कि आखिर धीरज ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।