
लखनऊ | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो
दिनांक : 15 अक्टूबर 2025
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों की जमीन, फसल और अधिकारों की खुली लूट कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले नौ वर्षों में भाजपा नेताओं ने बड़े पैमाने पर सरकारी और किसानों की जमीनों पर कब्जा किया तथा उन्हें बड़े उद्योगपतियों को बेच दिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। खाद की किल्लत, गन्ना मूल्य न बढ़ना और महंगाई इस सरकार की विफलता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा,
> “भाजपा सरकार किसानों के लिए कभी ईमानदार नहीं रही। किसानों को खाद नहीं मिल रही, उन्हें लाठियां मिल रही हैं। भाजपा का मौसम अब बदल चुका है — 2027 में जनता भाजपा को विदा करेगी।”
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में किसानों के हित में अनेक फैसले लिए गए थे — सिंचाई शुल्क माफ, सस्ती बिजली, सस्ते कीटनाशक, और नयी मंडियों का निर्माण किया गया था। समाजवादी सरकार ने सबसे अधिक चीनी मिलें लगाईं और बुनकरों के लिए योजनाएं चलाईं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “गोमती सफाई अभियान केवल दिखावा है, भाजपा सरकार नदियों को नहीं, बजट को साफ कर रही है।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नदियों पर नहीं, नालों पर रिवर फ्रंट बना रही है और योजनाओं का भ्रष्टाचार से दोहन कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर हैं। सोने की कीमत 1.25 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गई है, जिससे गरीब परिवार बेटियों की शादी तक नहीं कर पा रहे। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा —
> “भाजपा सरकार जनता को स्वदेशी का चूरन देती है, लेकिन खुद विदेशी कंपनियों को बाजार सौंप चुकी है।”
उन्होंने कहा कि एनकाउंटर से कानून व्यवस्था नहीं सुधर सकती, बल्कि इस सरकार ने पुलिस के प्रति जनता का भरोसा तोड़ा है। जौनपुर और अन्य जिलों में हुए फर्जी एनकाउंटरों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि निर्दोष लोग मारे गए और कई पुलिसकर्मी जेल गए।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में जंगली जानवरों और सांडों के हमले से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। बिजली व्यवस्था पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि “प्री-पेड मीटर मुनाफा कमाने का जरिया बन गए हैं, बिल बढ़ता है लेकिन बिजली नहीं आती।”
अखिलेश यादव ने घोषणा की कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आज़म खां सहित पत्रकारों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे।