Home जौनपुर Jaunpur News बैंक घोटाले के आरोपी को खेतासराय पुलिस ने किया गिरफ्तार...

Jaunpur News बैंक घोटाले के आरोपी को खेतासराय पुलिस ने किया गिरफ्तार मित्र के खाते में भेजा था 82 लाख रुपए

0

 

एसपी ने गुडवर्क पर टीम की किया सराहना

Aawaz news

खेतासराय, जौनपुर। पीएनबी बैंक शाखा खेतासराय में 82 लाख रुपए जालसाजी के मुख्य आरोपी पूर्व कैशियर को खेतासराय पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी नगर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी

शाहगंज जौनपुर नेशनल हाईवे पर आजाद नहर पुलिया के पास से उस समय की जब अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में था।  खेतासराय पुलिस के इस गुडवर्क पर एसपी ने पूरे टीम की सराहना की है।

 पंजाब नेशनल बैंक शाखा खेतासराय में दिसंबर 2022 में दो करोड रुपए के घोटाले से पूरे पूर्वांचल में हड़कंप मच गया था।

इस घोटाले का मुख्य मास्टरमाइंड ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की बैंक शाखा में तैनात पूर्व कैशियर राकेश कुमार था।

पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा कई बैंकों के एक में विलय किए जाने के दौरान यह बैंक भी पंजाब नेशनल में विलय हो गई। बावजूद इसके उक्त जालसाज कैशियर वहीं तैनात रहा।

जनता के बैंक खाता की रकम बैंक से निकाल कर वह अपनी चहेती महिला मित्र के बैंक खाते में भेज देता था। फिर वहां से रकम को कुछ कमीशन देने के बाद निकाल लेता था।

इस मामले का खुलासा होने के बाद कई दिनों तक बैंक उपभोक्ताओं ने बैंक शाखा के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया था।

खेतासराय पुलिस ने 82 लाख रुपये की इस हेराफेरी के सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 142/2024 धारा 419/420/467/468/471/409 के अंतर्गत पूर्व कैशियर पीएनबी शाखा खेतासराय राकेश कुमार 

पुत्र रंजीत कुमार निवासी मकान नं0 88 जागृति बिहार संजय नगर गाजियाबाद उम्र- 32 वर्ष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी थी। लेकिन पुलिस के हत्थे उक्त जालसाज नहीं लग रहा था।

एसपी डॉ कौस्तुभ के  निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा,वक्षेत्राधिकारी शाहगंज  अजीत सिंह चौहान की अध्यक्षता में गठित पुलिस टीम में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय को मुखबिर से खबर मिली कि बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी पूर्व कैशियर राकेश कुमार आजाद नहर पुलिया के पास किसी वाहन के इंतजार में खड़ा है । थानाध्यक्ष श्री राय ने उप निरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी, पुलिस कांस्टेबल शुभम त्यागी के साथ घेराबंदी करके उक्त जालसाज को पकड़ कर चालान न्यायालय भेज दिया।

इस संबंध में डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने टीम के गुड वर्क पर सराहना  की है।

Aawaz News