
🗓️ मुफ्तीगंज, जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ संवाददाता
जौनपुर जनपद के मुफ्तीगंज क्षेत्र के ग्राम पसेंवा में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक वारदात में 26 वर्षीय शमशेर चौहान की कुल्हाड़ी, टंगारी और चाकू से निर्मम हत्या कर दी गई।
हत्या का कारण सामने आया है — बहन का प्रेम प्रसंग, जिसे भाई ने नापसंद किया था।
—
🔪 दिनदहाड़े खेत में मचाई दहशत, दो फायरिंग भी हुईं
घटना उस समय हुई जब शमशेर अपने भाई सूरज चौहान के साथ खेत में काम कर रहा था।
तीन की संख्या में आए हमलावरों ने पहले सूरज को पीटा, फिर शमशेर को पकड़कर टंगारी व चाकू से कई वार किए।
हमलावरों ने हवा में दो राउंड फायरिंग भी की, जिससे दहशत फैल गई।
शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने शमशेर को मृत घोषित कर दिया।
—
🧍 मृतक की मां तारा देवी का रो-रो कर बुरा हाल
मृतक शमशेर उर्फ सड्डू, तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था।
घटना के बाद से गांव में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है।
मृतक की मां तारा देवी बिलखती रहीं।
—
👮 पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि – प्रेम प्रसंग की आ रही पुष्टि
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ खुद मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
मृतक की बहन का कोतवाली क्षेत्र के चौकियां गांव निवासी शिवम सिंह से प्रेम संबंध था, जिसे शमशेर स्वीकार नहीं करता था।
—
📝 FIR दर्ज, आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
पीड़ित सूरज चौहान की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा:
> “हमलावरों की पहचान की जा चुकी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।”