Home जौनपुर Jaunpur News बसौली माई के जयकारे से गूंज उठा देवी धाम

Jaunpur News बसौली माई के जयकारे से गूंज उठा देवी धाम

0

 मां गंगा को संरक्षित रखना गंगा आरती का मुख्य उद्देश्य: पं.रमेश तिवारी

शिव कुमार प्रजापति 

सुईथाकला  जौनपुर। अति प्राचीन और ऐतिहासिक धर्मस्थली देवी धाम बसौली के नाम से विख्यात शीतला माता का मंदिर सुदूर जनपदों के लिए भक्ति श्रद्धा और आस्था का महत्वपूर्ण व प्रमुख केंद्र है। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सायं काल मंदिर के पुजारी पंडित रमेश तिवारी व क्षेत्र वासियों के सौजन्य से काशी से पधारे ब्राह्मणों द्वारा भव्य गंगा आरती का आयोजन करवाया गया। गंगा आरती में शामिल होने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। आरती में क्षेत्र की महिलाओं, कन्याओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देवी पोखरा को विद्युत बल्ब और  झालरों से सजाया गया था जिसकी मनोहर और आकर्षक शोभा देखते ही बन रही थी। शाम को भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भजन गायक मंतोष पांडेय के कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन झूम उठा। बसौली माई  के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। शंख ध्वनि और ओम प्रणव की गूंज से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।सुंदर नजारे को उपस्थित लोग अपपलक नेत्रों से देखते ही रहे। गंगा मां का पूजन करके गंगा के प्रदूषण को रोकने और जल संरक्षण के लिए लोगों ने संकल्प लेकर प्रकृति संतुलन का संदेश दिया।  से देखी जा सकती थी। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मां गंगा जीवन दायिनी हैं जिनके सुरक्षित रहने पर ही समस्त सृष्टि का अस्तित्व कायम है। उन्होंने बताया कि गंगा आरती का उद्देश्य संपूर्ण सृष्टि का कल्याण है। जल ही जीवन है इसके बिना प्राणी मात्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण सृष्टि की कल्पना ही नहीं की जा सकती। गंगा आरती में समस्त सृष्टि का कल्याण निहित है। गंगा को प्रदूषित होने के प्रति और जल के दुरुपयोग को रोकने के लिए सभी लोगों को जागरूक होना चाहिए। आयोजन को सकुशल संपन्न कराने में क्षेत्र वासियों और सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। सुरक्षा की दृष्टि से  भारी  पुलिस फोर्स  तैनात रही।

Previous articleJaunpur News नगर पंचायत के व्यापारियों के साथ सफाई मित्रों ने किया हवन
Next articleट्रंप के टैरिफ के कारण डी-स्ट्रीट 10 महीने के निचले स्तर पर, सेंसेक्स 3,000 अंक गिरा