नायब तहसीलदार ने पुलिसबल के साथ पकड़ा
आदित्य टाइम्स संवाद
मुंगराबादशाहपुर।शनिवार की शाम को पवांरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत उचौरा स्थित बसुई नदी में अवैध खनन किया जा रहा था । अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार सन्तोष कुमार यादव राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह , लेखपाल मूलचन्द पटेल व पुलिसबल के साथ मौके पर भेजा । टीम ने अवैध खनन करते हुए जेसीबी सहित चालक प्रद्युम्न को गिरफ्तार कर लिया है ।
जेसीबी व चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।जेसीबी को सीज भी कर दिया गया है। एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया ने कहा कि अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की होगी।कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है ।