Home जौनपुर Jaunpur News बसपा जौनपुर इकाई घोषित: डॉ. संग्राम भारती बने जिलाध्यक्ष

Jaunpur News बसपा जौनपुर इकाई घोषित: डॉ. संग्राम भारती बने जिलाध्यक्ष

0

 

✔ बसपा जौनपुर जिला इकाई घोषित ✔ डॉ. संग्राम भारती बने जिलाध्यक्ष ✔ डॉ. अनिल शर्मा महासचिव नियुक्त ✔ संतोष अग्रहरि कोषाध्यक्ष बनाए गए ✔ वाराणसी मंडल कार्यालय में समीक्षा बैठक ✔ बसपा संगठन को मजबूत करने पर जोर  यह नया संगठन बसपा की मजबूती और आगामी रणनीतियों को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

डॉ. अनिल शर्मा महासचिव, संतोष अग्रहरि कोषाध्यक्ष नियुक्त

जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जौनपुर जिला इकाई का गठन किया गया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर वाराणसी मंडल कार्यालय में मुख्य मंडल प्रभारी दिनेश चंद्रा के नेतृत्व में जिला समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

जौनपुर बसपा संगठन के नए पदाधिकारी:

डॉ. संग्राम भारतीजिलाध्यक्ष
इस्तेखार खानजिला उपाध्यक्ष
डॉ. अनिल शर्माजिला महासचिव
संतोष अग्रहरिजिला कोषाध्यक्ष
चंद्रेश भारतीजिला सचिव
जयनाथ बिंदजिला कार्यकारिणी सदस्य
सुरेंद्र प्रधानजिला कार्यकारिणी सदस्य
राजेश कुमारजिला बीबीएफ प्रभारी

बैठक में शामिल प्रमुख नेता

बैठक में रामचंद्र गौतम (मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी), विनोद बागड़ी (मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी), डॉ. विनोद कुमार (मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी), अमरजीत गौतम (जिला प्रभारी जौनपुर), अनिल गौतम (जिला प्रभारी जौनपुर), शोभनाथ चौधरी (पूर्व प्रभारी वाराणसी मंडल), रामचंद्र नागर, डॉ. अखिलेश चंद्र गौतम, विनय राव (एडवोकेट), विनोद कुमार सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

बसपा संगठन के नए दायित्वों पर जोर

बैठक के दौरान बसपा संगठन को मजबूत करने, आगामी चुनावों की रणनीति बनाने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर विशेष चर्चा हुई। मुख्य मंडल प्रभारी दिनेश चंद्रा ने कहा कि नए पदाधिकारी पार्टी की नीतियों को धरातल पर उतारने और संगठन को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Previous articleJaunpur News मंत्री व विधायक ने भगवान गुहराज निषाद स्मृति द्वार का किया लोकार्पण
Next articleJaunpur News स्कूली वैन खंभे से टकराकर पलटी, कई बच्चे घायल, एक की हालत नाजुक