Home जौनपुर Jaunpur News बदलापुर: मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों पर...

Jaunpur News बदलापुर: मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज

0

 

आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता – बदलापुर, जौनपुर

बदलापुर, जौनपुर।
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के वीरभानपुर और पुरा रजवार गांव में आपसी रंजिश के चलते हुई दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है

पहली घटना – वीरभानपुर गांव:

बृजेश कुमार यादव, निवासी वीरभानपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पड़ोसी अवधेश, विवेक यादव, विशाल यादव और मीरा ने आपसी रंजिश के चलते उनके घर में घुसकर मारपीट की और फ्रीज सहित अन्य सामान तोड़ दिया
पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

दूसरी घटना – पुरा रजवार गांव:

सुजीत गौतम, निवासी पुरा रजवार ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके पड़ोसी हृदय गौतम, प्रभात, मनभावती और अंतिमा ने आपसी विवाद में उनके पिता मुन्नीलाल, पत्नी संगीता और भाभी चमेला को मारपीट कर घायल कर दिया
पुलिस ने इस मामले में भी चारों आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई:

दोनों मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस टीम गश्त पर है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों से संवाद कर रही है।

Previous articleAzamgarh news : गाड़ी लड़ने के विवाद के बाद महिला की गोली मारकर हत्या