Home जौनपुर Jaunpur News बदलापुर पुलिस ने बीरपालपुर के दो वांछित अपराधियों को किया...

Jaunpur News बदलापुर पुलिस ने बीरपालपुर के दो वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

0

 

#JaunpurNews #BadlapurPolice #CrimeNews #UPPoliceAction #WantedArrested #AawazNews

जौनपुर, 21 मई 2025 – जनपद जौनपुर के थाना बदलापुर पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीरपालपुर गांव से दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:

  1. गौरव यादव पुत्र बद्रीनाथ यादव, उम्र लगभग 25 वर्ष
  2. बल्लू उर्फ अमर यादव पुत्र बजरंगी यादव, उम्र लगभग 29 वर्ष
    दोनों आरोपी ग्राम बीरपालपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर के निवासी हैं।

प्रकरण विवरण:
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-204/2025, धारा 109/115(2)/191(2)/191(3)/351(2)/352 भादंवि के अंतर्गत थाना बदलापुर में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने दिनांक 21 मई 2025 को सुबह 06:10 बजे उनके आवास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जौनपुर के समक्ष पेश किया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक (प्र0नि0) मनोज कुमार पाण्डेय, थाना बदलापुर
  • उप निरीक्षक (उ0नि0) प्रशान्त पाण्डेय, थाना बदलापुर
  • हेड कांस्टेबल पुष्पेश पाण्डेय, थाना बदलापुर

पुलिस का बयान:
बदलापुर पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी जनपद में अपराध की रोकथाम व कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दाहोद में देश का पहला 9000 एचपी लोकोमोटिव इंजन समर्पित करेंगे..
Next articleजौनपुर: ग्राम पंचायत अधिकारी और मनरेगा बाबू पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश