Aawaz News | बदलापुर (जौनपुर)
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में गुरुवार की रात चोरों ने तीन घरों में धावा बोलते हुए लाखों रुपये के नगदी और कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के बाद गांव में आतंक का माहौल है, वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,
गांव निवासी शिक्षक दिनेश यादव के घर में घुसे चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़कर गोदरेज अलमारी और बाक्स से लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और ₹4,000 नकद चोरी कर लिए। चोरी गए सामान में दो सोने की चेन, तीन कर्णफूल, एक नथ, तीन जोड़ी पायल शामिल हैं।
वहीं, उनके चाचा छोटेलाल यादव के घर से चोरों ने लगभग ₹2 लाख मूल्य के आभूषण—एक सोने की चेन, चार जोड़ी कर्णफूल और चार अंगूठियां चुरा लीं।
इसी रात, गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित सुनील पाल के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। तीन कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने ₹1.5 लाख नकद समेत एक हार, दो पायल, चार अंगूठी, एक मंगलसूत्र, दो चेन और एक मांगटीका उठा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि अब तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।