Home जौनपुर Jaunpur News बदलापुर चेयरमैन सीमा सिंह के प्रयास से वार्ड 9 के...

Jaunpur News बदलापुर चेयरमैन सीमा सिंह के प्रयास से वार्ड 9 के लोगों को मिली राहत, इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण

0

 

बदलापुर (जौनपुर)। नगर पंचायत बदलापुर के वार्ड नं. 9 सरोखनपुर में अमित शुक्ल के मकान से अखिलेश चंद्र के मकान तक लगभग 200 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य वर्षों से लंबित था, जिससे क्षेत्रवासियों को बरसात और रोजाना आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

नगर पंचायत बदलापुर की चेयरमैन सीमा सिंह के प्रतिनिधि वैभव सिंह के प्रयास से दो सप्ताह पूर्व भूमि पूजन कराकर इस कार्य की शुरुआत कराई गई, जो अब पूर्ण हो चुका है।

वार्डवासियों को कीचड़युक्त सड़क से मिली निजात

✔️ इंटरलॉकिंग सड़क बनने से लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिली
✔️ बरसात के दौरान जलभराव और कीचड़ की समस्या समाप्त हो गई
✔️ वार्डवासियों ने चेयरमैन सीमा सिंह की सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से नगर पंचायत में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।

बदलापुर नगर पंचायत में तेजी से हो रहा विकास

✔️ चेयरमैन सीमा सिंह के नेतृत्व में कई विकास कार्य प्रगति पर हैं
✔️ इंटरलॉकिंग सड़कों का विस्तार नगर की सुविधाओं को बेहतर बना रहा है
✔️ लोगों को बुनियादी समस्याओं से राहत मिल रही है

वार्डवासियों का मानना है कि चेयरमैन सीमा सिंह के प्रयासों से बदलापुर नगर पंचायत लगातार विकास की ओर अग्रसर है

Aawaz News