Home जौनपुर Jaunpur News बड़ा प्यारा सजा मां का दरबार, त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव आज...

Jaunpur News बड़ा प्यारा सजा मां का दरबार, त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव आज से दिन भर चलेगा दर्शन—पूजन, दुर्गा सप्तसती पाठ के साथ होगा हवन—पूजन

1
0

 

Aawaz news  संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव 23 जनवरी दिन गुरुवार से आरम्भ होगा। कारीगरों ने मां शीतला के दरबार को सुन्दर रूप से सजाया है। अनेक प्रकार के रंग—बिरंगे एवं सुगन्धित फूलों से गर्भ गृह की सजावट की गई है। कोलकाता एवं वाराणसी से आये कारीगरों ने मां शीतला के दरबार को भव्य रूप दिया है। वाराणसी व कोलकाता से फुल मंगवाकर मंदिर परिसर की सजावट की गयी है। मां का दरबार भी फूलों से सजाया गया है। मंदिर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। गर्भ गृह, मां शीतला के दरबार व हवन कुंड के पास अग्नि बुझाने वाले यंत्र लगाये गये हैं। आयोजन समिति ने बताया कि गुरुवार को प्रातः मंदिर पुजारी शिव कुमार पण्डा मां शीतला की भव्य आरती करेंगे। तत्पश्चात् दर्शन—पूजन के लिये मंदिर का मुख्य द्वार खोल दिया जायेगा। मंदिर में स्थित हवन कुंड के समीप आचार्य अजय मिश्रा के नेतृत्व में सहयोगी ब्राह्मणों द्वारा 3 दिनों तक वैदिक मंत्रों के साथ निरंतर मां दुर्गा सप्तसती पाठ गुरुवार से आरम्भ हो जायेगा। 24 जनवरी दिन शुक्रवार व 25 जनवरी दिन शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या कार्यक्रम मन्दिर के पूर्वी क्षेत्र के मैदान में आयोजित होंगे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता आशीष माली ने बताया कि इस बार पूर्वांचल के जाने—माने कलाकार, भजन गायक का आगमन श्रृंगार महोत्सव के मंच पर होने जा रहा है। जनपदवासियों से अपील है कि महोत्सव में अवश्य आयें। मंदिर के महंत विवेकानन्द पण्डा ने बताया कि मां का गर्भ गृह भव्य रूप से सजाया गया है। भक्तों को मां के दरबार के बाहर से ही झांकी दर्शन कराया जायेगा। सुरक्षा के लिये अग्निशमन यंत्र मंदिर में लगाया गया हैं। वहीं प्रसाद वितरण भी किया जायेगा।

Previous articleJaunpur News बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं’’ योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय महिला वॉलीबाल, कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता
Next articleJaunpur News बनवासी बस्ती मे पहुची विधायक, बच्चो को नहलाया, बांटा गिफ्ट साथ खाया खाना