200 से अधिक मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच, महिलाओं को मिला विशेष परामर्श
जौनपुर।
बक्शा थाना क्षेत्र के दरबानीपुर गांव स्थित मदरसा अल फलाह में रविवार को फलाह वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एक भव्य निःशुल्क चिकित्सा एवं स्त्री रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया और दवाएं वितरित कीं।
शिविर का उद्घाटन
मेडिकल कैंप का उद्घाटन सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. नोमान खान ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांवों में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन सराहनीय कार्य है। उन्होंने फलाह वेलफेयर ट्रस्ट को बधाई देते हुए कहा, “गंभीर बीमारियों को लेकर गांवों में जागरूकता की भारी कमी है। ऐसे प्रयासों से न केवल जांच होती है, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता भी आती है।”
कैंप की विशेषताएं
इस शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड, आंखों की जांच, और स्त्री रोग संबंधित परीक्षण किए गए। लगभग 200 मरीजों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
डॉ. मोहम्मद चांद बागवान ने मीडिया से बातचीत में बताया, “गांव के लोगों में गंभीर बीमारियों को लेकर जागरूकता नहीं है। हमारा उद्देश्य है कि इस तरह के शिविरों से लोगों को समय पर इलाज के प्रति जागरूक किया जा सके।”
विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर मौजूद अन्य चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में डॉ. अबु फैसल खान, डॉ. अरीबुज़्ज़मां, डॉ. यसीरा अली, डॉ. अनम फ़ातिमा, डॉ. प्रतीक जौहरी, गुलरेज़ अंसारी, जैगम अब्बास, खालिद अफ़ज़ल, इम्तियाज़ नदवी, डॉ. अर्शी, साद खान, मेराज खान, इमरान अहमद, मोहम्मद बेलाल, साजिद, और मोहम्मद हारिस शामिल रहे।
ट्रस्ट का आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में फलाह वेलफेयर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी व पत्रकार अजवद क़ासमी ने सभी डॉक्टरों, सहयोगियों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।