जौनपुर। चंदवक चौराहा स्थित चंद्रकेश्वर महादेव मंदिर में मोहिद्दीनपुर, मुफ्तीगंज निवासी नितेश निषाद (पुत्र उमेश निषाद) और विजयीपुर, चंदौली निवासी शीतल (पुत्री शिव नारायण) ने परिजनों की मौजूदगी में विवाह संपन्न किया।
सूत्रों के अनुसार, नितेश और शीतल के बीच पिछले डेढ़ साल से प्रेम संबंध था। परिजनों के विरोध के कारण दोनों एक माह पूर्व घर से फरार हो गए थे। परिजन और पुलिस की मदद से उन्हें खोजकर वापस लाया गया। इसके बावजूद दोनों शादी करने पर अड़े रहे।
पुलिस और परिजनों की समझाइश के बाद अंततः परिजन विवाह के लिए राजी हो गए और मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। शादी के दौरान दोनों की मां—सोनी देवी और आरती देवी—भी मौजूद रही