Home जौनपुर Jaunpur news प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर युवती ने कुएं...

Jaunpur news प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर युवती ने कुएं में कूदकर दी जान देने की कोशिश

0

 

जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवती ने अपने प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर उसके घर के सामने कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवती को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पांच साल से शारीरिक संबंध का आरोप

युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि प्रेमी ने उसे शादी का झांसा देकर पिछले पांच वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए। जब शादी की बात आई तो उसने जातिगत भिन्नता का हवाला देकर शादी करने से साफ इंकार कर दिया।

युवती ने बताया कि उसने 17 जुलाई को थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन, युवती ने उस समय मेडिकल जांच से इनकार कर दिया और बाद में अपने बयान से पलट गई, जिसके चलते आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया।

कुएं में कूदकर दिया आत्महत्या का प्रयास

शनिवार को जब युवती को लगा कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, तो उसने प्रेमी के घर के सामने ही कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का बयान

थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि युवती ने पहले मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन वह अपने बयान से पलट गई थी, जिसके चलते आरोपी को छोड़ना पड़ा। वर्तमान में युवती अस्पताल में भर्ती है। इलाज के बाद उसके तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleJaunpur news जौनपुर: लापता युवक की लाश पेड़ से लटकती मिली, हत्या या आत्महत्या पर जांच शुरू