Home जौनपुर Jaunpur News प्राचीन भैंसासुर बाबा मंदिर ट्रस्ट बरैयाकाजी पति-पत्नी ने लिए सात...

Jaunpur News प्राचीन भैंसासुर बाबा मंदिर ट्रस्ट बरैयाकाजी पति-पत्नी ने लिए सात फेरे

0

 

प्राचीन भैंसासुर बाबा मंदिर ट्रस्ट बरैयाकाजी पति-पत्नी ने लिए सात फेरे

जौनपुर 

विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के बरैयाकाजी गांव में सोमवार की शाम प्राचीन भैंसासुर बाबा मंदिर ट्रस्ट बरैयाकाजी मैं दोनों परिवार के मौजूदगी में पति-पत्नी ने लिए साथ फेरे लेकर शादी किए। 

बता दें कि बरैयाकाजी गांव में बहराइच से आए लड़के पक्ष के परिजन और लड़की पक्ष के परिजन दोनों की सहमति में प्राचीन भैंसासुर बाबा मंदिर ट्रस्ट दोनों ने सात फेरे लेकर धूमधाम से शादी कर ली लड़की पक्ष और लड़के पक्ष के के परिजन ने दोनों को आशीर्वाद दिए और भैसासुर बाबा का आशीर्वाद लिए। मौके पर उपस्थित मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय चौरसिया और कमेटी समस्त पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। 

प्राचीन भैसासुर बाबा ट्रस्ट मंदिर बरैयाकाजी के मुख्य अध्यक्ष आशीष शुक्ला ने बताया कि इस मंदिर में यह पहली शादी धूमधाम से संपन्न हुई दोनों के परिजनों ने हंसी-खुशी से दोनों को आशीर्वाद दिए और उन्होंने कहा कि गरीब समाज में बढ़-चढ़कर के लोगों की शादी के लिए प्राचीन भैंसासुर बाबा मंदिर ट्रस्ट हर समय सभी के साथ खड़ा रहेगा और मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पूरा सहयोग भी दिया जाएगा। और अध्यक्ष जी ने दोनों को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दिए.

Previous articleJaunpur News पौधारोपण और माँ सरस्वती पूजन के साथ शांति शिक्षण संस्थान, इमामपुर में नवीन सत्र का हुआ शुभारंभ
Next articleJaunpur News मेडिकल कालेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस बड़े उत्साह से मनाया