बदलापुर/ जौनपुर
नगर पंचायत स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल बदलापुर के प्रांगण में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्र, छात्राओं एवं उनके अभिभावको को सेंट जेवियर्स स्कूल प्रबंध निदेशक थामस जोसफ, शेक्षणिक निदेशिका वत सम्मा वर्की क़े संयोजकत्व मे सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 10 से प्रांजल चौधरी को प्रथम स्थान 96%, तन्मय पांडे 96% अनन्या यादव 94.4%, शिवम साहू 94.2%, अभिनव वर्धन 94%, अनिमेष जायसवाल 92% ,ओजस्वी जायसवाल 92%, स्वेधा यादव 92%, शाश्वत पांडे 91%, मृणमय मालाकार 91%, रजनी निषाद 90%, रणवीर प्रताप खरवार 90%,तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा से श्रेया यादव 94% प्रथम, आराध्या राज ठाकुर 90% द्वितीय, हुमैरा खातून 89%, आशिखा यादव 89%, श्रेया मिश्रा 87%, अपर्णा शुक्ला 86% , दिव्यांश सिंह 86.2%, अंशिका सिंह 84.4%, श्वेता भारती 84%, विनीत शुक्ला 84%, तसीन अख्तर 83.2%,सौम्या गिरी 83.4%,प्रियल यादव 82.2%,अंशिका मौर्य 82% अंक अर्जित किया। आयोजित कार्यक्रम क़े अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक थॉमस जोसेफ,शैक्षणिक निदेशिका वलसम्मा वर्की,
प्रधानाचार्या आर लक्ष्मी प्रसन्ना, उप प्रधानाचार्य संजय कुमार यादव, ज्योत्सना थॉमस, ज्वाय थॉमस एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इसमौके पर प्रबंध निदेशक थामस जोसफ ने आए हुए अभिभावकों का माल्यार्पण कर आभार प्रकट किया, बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना ब्यक्त किया /