Home जौनपुर Jaunpur News पौधारोपण और माँ सरस्वती पूजन के साथ शांति शिक्षण संस्थान,...

Jaunpur News पौधारोपण और माँ सरस्वती पूजन के साथ शांति शिक्षण संस्थान, इमामपुर में नवीन सत्र का हुआ शुभारंभ

0

 

पौधारोपण और माँ सरस्वती पूजन के साथ शांति शिक्षण संस्थान, इमामपुर में नवीन सत्र का हुआ शुभारंभ

खुटहन, जौनपुर | Aawaz News — क्षेत्र के इमामपुर स्थित शांति शिक्षण संस्थान शिशु एवं बालिका विद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ माँ सरस्वती पूजन और वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ आध्यात्मिक वातावरण में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने मिलकर विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की और पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया।

विद्यालय के प्रबंधक सुजीत वर्मा (एडवोकेट) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “माँ सरस्वती शिक्षा, विद्या और सद्बुद्धि की प्रतीक हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन उनकी आराधना करनी चाहिए। एक-एक पौधा माँ के नाम पर लगाकर उसे जीवन भर संरक्षित रखना चाहिए, यही सच्ची भक्ति है।”

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार छेदीलाल वर्मा (सभासद), व्यवस्थापक रामहित प्रजापति, प्रधानाचार्य मनोज यादव, अध्यापक मोहम्मद मुर्तजा, सूर्यभान, कमलेश यादव तथा अध्यापिकाएं दीपाली सोनी, गुंजन पाण्डेय, नेहा चौरसिया, रीना मौर्य व कुमारी नेहा उपस्थित रहीं।

शुभारंभ दिवस पर विद्यालय परिसर में श्रद्धा, उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा का वातावरण बना रहा, जिससे सभी छात्र-छात्राएं और अभिभावक अभिभूत दिखे।

Previous articleJaunpur News सपा नेता डॉ अमित यादव के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर मजदूरों के लिए लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
Next articleJaunpur News प्राचीन भैंसासुर बाबा मंदिर ट्रस्ट बरैयाकाजी पति-पत्नी ने लिए सात फेरे