
जौनपुर में सराय ख्वाजा से लेकर तंदूरी दरबार तक मचा हड़कंप, पुलिस ने संभाली स्थिति
जौनपुर।
जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कुततुपुर चौराहा के पास मंगलवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक पेट्रोल टैंकर चालक ने तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
घटना के बाद चालक को पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों ने पीछा किया। चालक टैंकर लेकर बेहद तेज रफ्तार से भागता हुआ शहर के कोतवाली क्षेत्र तक पहुंच गया।
शहर के तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट के पास टर्न लेने की कोशिश में वह टैंकर को नियंत्रित नहीं कर सका, तभी पीछा करने वाले लोग पहुंच गए और चालक की जमकर पिटाई कर दी।
—
घटना के बाद अफरा-तफरी, पुलिस ने बचाया चालक को
सूचना मिलते ही शकर मंडी पुलिस चौकी प्रभारी कंचन पांडेय अपने कोबरा जवानों के साथ मौके पर पहुंचीं और भीड़ से चालक को बचाते हुए जिला अस्पताल भिजवाया।
उधर सराय ख्वाजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया और टैंकर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
—
घटना में घायल तीनों की पहचान
पुलिस के अनुसार, घायल व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई है —
1. मोहम्मद सलमान (25 वर्ष) पुत्र निजामुद्दीन, निवासी छतिया गांव, शाहगंज कोतवाली क्षेत्र
2. अशोक कुमार पुत्र मोछूराम, निवासी अहिरवा गांव, थाना मीनू, जनपद गाजीपुर
3. अमित कुशवाहा (28 वर्ष) पुत्र देशराज, निवासी उसर गांव, जनपद जालौन
बताया गया कि ये तीनों व्यक्ति सड़क किनारे अपने-अपने कार्य में व्यस्त थे — कोई सब्जी खरीद रहा था, कोई पानी पूरी बेचकर घर लौट रहा था — तभी टैंकर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
—
टैंकर चालक नशे में था, लोगों का आरोप
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर चालक इंद्रेश कुमार (29 वर्ष) पुत्र करमराज, निवासी बैजआ गांव, फूलपुर थाना क्षेत्र, वाराणसी, शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था।
नशे की हालत में ही उसने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया।
पुलिस ने कहा — तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
सराय ख्वाजा थानाध्यक्ष ने बताया कि —
> “टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।”















