गौराबादशाहपुर
जौनपुर, 27 फरवरी 2025: थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी की बाइक और अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण:
गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने पिलखिनी पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त शनि यादव (21 वर्ष), पुत्र कैलाश यादव, निवासी असवारा, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया।
बरामदगी:
- एक चोरी की स्प्लेंडर प्लस बाइक (नंबर UP65EL1680)
- एक तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस
अपराधी का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं:
- मु0अ0सं0 042/2025 – धारा 2(30)/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट (थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर)
- मु0अ0सं0 215/23 – धारा 323/504/506 आईपीसी (थाना बरदह, जनपद आजमगढ़)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- थानाध्यक्ष: श्री फूलचन्द पाण्डेय
- उपनिरीक्षक: श्री संतोष कुमार सिंह
- कांस्टेबल: हरेन्द्र कुमार, अंकित सिंह
गौराबादशाहपुर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।