आवाज़ न्यूज़ | सुजीत वर्मा, ब्यूरो | जौनपुर
जौनपुर में पीएम श्री योजना के तहत चयनित 38 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों के क्षमता संवर्धन और प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) साई तेजा सीलम के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ और प्रमुख अतिथि
मुख्य अतिथि सीडीओ साई तेजा सीलम ने दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत DIET की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई।
प्रमुख वक्ताओं के संबोधन
- डॉ. गोरखनाथ पटेल (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) ने मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में जनपद जौनपुर ने बेसिक शिक्षा में एक नई पहचान बनाई है।
- डॉ. विनोद कुमार शर्मा (उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य, DIET) ने पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षा में नेतृत्व प्रदान करने के अवसर पर बल दिया और इस पहल के लिए मुख्य विकास अधिकारी का धन्यवाद किया।
- सीडीओ साई तेजा सीलम ने 138 प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनपद के 2800 से अधिक विद्यालयों के प्रेरणास्त्रोत बनें। उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि प्रत्येक शिक्षक कम से कम 5 छात्रों को विशेष रूप से तैयार करता है, तो इससे न केवल जौनपुर, बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश शिक्षा और विकास में अग्रणी बन सकता है।
प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र वितरण
कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी सुबास गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव और एसआरजी कमलेश व अजय ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पटेल ने किया।
प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद डॉ. गोरखनाथ पटेल और जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।