शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बड़ागांव बाजार में सड़क दुघर्टना में पिकअप की चपेट में आने से पैदल शौच के लिए जा रहे युवक को रौंद दिया। जिससे मौके पर एक युवक की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
बरेली जनपद के लहर गांव निवासी 30 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र मोहन क्षेत्र के बड़ागांव में किराए के मकान में रह कर मिठाई बनानें व बिक्री का काम करता है। वहीं ननिहाल में रह रहे 22 वर्षीय शिवशंकर बिंद पुत्र राम सिजोर भी मैकेनिक का काम करता है। दोनों शौच कर्म से लौट रहे थे। सड़क पार करने के दौरान पिकप वाहन ने दोनों को रौद भाग निकला। जिसमें दोनों गम्भीर घायलों को राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गम्भीर घायल शिवशंकर कों जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। वहीं शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।