जौनपुर
विकासखंड करंजा कला क्षेत्र के पतहना गांव में पहले ही प्रयास में स्पेशल ऑफिसर मार्केटिंग पंजाब नेशनल बैंक की परीक्षा उत्तीर्ण किया। गांव में जानकारी मिलते ही लोग घर जाकर बधाई दिए।
बता दे कि पतहना गांव निवासी दयाराम (टेलर) अपने परिवार को लेकर हरियाणा में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं और अपने बच्चों की एक निजी विद्यालय से शिक्षा दिला रहे थे उनका बेटे संदीप पढ़ाई काफी मेहनती लगन से कर रहा था कि 2017 में हरियाणा बोर्ड से हाई स्कूल
व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण किया।
पिता अपनी की कड़ी मेहनत बच्चे का हरियाणा विश्वविद्यालय दाखिला दिलाया वहां से उन्होंने अपने लगन से बी. कॉम स्नातक 2022 में एम. बी. ए. की शिक्षा 2024 में उत्तीर्ण किए।
संदीप अपने पहले प्रयास में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (so) इन मार्केटिंग में पंजाब नेशनल बैंक की परीक्षा को उत्तीर्ण किया।
इसकी जानकारी मिलते ही गांव के लोग घर पहुंचकर बधाई दिए।
मीडिया से बात करते हुए संदीप ने बताया कि मैं माता-पिता की कड़ी मेहनत व मेरे गुरुजनों की अच्छी शिक्षा की वजह से इस मुकाम पर पहुंचा हूं। बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो संघर्ष करो और संगठित रहो शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा। मैं आजकल के नौजवान युवाओं को पढ़ाई को लगन के साथ करनी चाहिए कोई शॉर्टकट नहीं अपना चाहिए।