Home जौनपुर Jaunpur News परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का युवक ने किया अपहरण,...

Jaunpur News परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का युवक ने किया अपहरण, पुलिस ने 72 घंटे में सकुशल बरामद कर भेजा आरोपी को जेल

0

जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र से परीक्षा देकर लौट रही एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के भीतर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया

सूत्रों के अनुसार, पांच दिन पूर्व क्षेत्र की एक छात्रा परीक्षा देकर डिग्री कॉलेज से घर लौट रही थी, तभी दूसरे जिले से आए युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया

परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा, तो तीन दिन पहले छात्रा के पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने पुलिस टीम गठित कर खोजबीन शुरू की। मुखबिर की सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह और उनकी टीम ने एबीएस चौकी क्षेत्र के महराजगंज पड़ाव के पास से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया

इस दौरान युवक आशुतोष द्विवेदी निवासी यारपुर थाना काठ, जिला शाहजहांपुर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

Previous articleJaunpur News पति की प्रताड़ना से तंग खुटहन क्षेत्र की विवाहिता ने की आत्महत्या की कोशिश, महिला सिपाही ने बचाई जान
Next articleGhazipur News गाजीपुर: सैदपुर के रफीपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात किशोरी का शव मिलने से सनसनी, हत्या या हादसा?