Home जौनपुर Jaunpur news पत्रकार पर दर्ज मुकदमे की जाँच के लिए सीबीसीआईडी जाँच...

Jaunpur news पत्रकार पर दर्ज मुकदमे की जाँच के लिए सीबीसीआईडी जाँच की मांग उठाई

0

 

पत्रकार पर दर्ज मुकदमे की जाँच के लिए सीबीसीआईडी जाँच की मांग उठाई

डीएम से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को चार सूत्री ज्ञापन सौंपा

जौनपुर: राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के बैनर तले पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिला । उन्हें संगठन के जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू पर दर्ज फर्जी मुकदमे  की जाँच के लिए सीबीसीआईडी मांग उठाई । मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन सौंपा । डीएम ने गम्भीरता से लेते हुए न्याय का आश्वशन दिया । 

मुख्यमंत्री, गृहसचिव, डीजीपी, सीबीसीआईडी को संबोधित ज्ञापन में पत्रकार परिषद ने कहा कि मीडियाकर्मी तामीर हसन शीबू ने होप फैमिली हॉस्पिटल की अनुचित व्याप्त अनियमित ताओ का समाचार संकलन करने पर प्रभावशाली के इशारे पर उनपर फ़र्जी मुकदमा लाद दिया गया । पत्रकारों की आवाज़ को दबाने के लिए यह लोकतंत्र की हत्या है । सीबीसीआईडी से निष्पक्ष जांच करके दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है । 

परिषद ने पत्रकार सुरक्षा के लिए स्थायी और प्रभावी नीति बनाने की भी मांग की है। 

परिषद ने चेताया कि यदि इस प्रकरण पर कार्रवाई नही हुई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । 

जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए गम्भीर है । हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश शर्मा , मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, मंडल प्रभारी अमन विश्वकर्मा,जिला प्रभारी शशिकान्त मौर्य स्वतंत्र कुमार जिला उपाध्यक्ष डॉ इम्तियाज़ सिद्दीकी, संजय सिंह, इज़हार हुसैन , जिला महा सचिव मनीष श्रीवास्तव, रियाजुल हक़ राहुल गुप्ता, अनवर हुसैन, जिला सचिव रवि केसरी, सुजीत वर्मा , मोहम्मद आफताब, मोहम्मद हारून , अमित तिवारी , जितेंद्र बहादुर सिंह , मोहम्मद अल्ताफ , चंदन जायसवाल , विजय उपाध्याय, शैलेंद्र अग्रहरी, शशांक शेखर, मड़ियाहु तहसील अध्यक्ष रवि सिन्हा, गंगेश निगम  कपिल देव सिंह, हिमांशु विश्वकर्मा अभिषेक सिकंदर भारती, शाहगंज तहसील अध्यक्ष प्रतिनिधि चन्दन जायसवाल , शशांक शेखर , विजय उपाध्याय शैलेन्द्र अग्रहरी , बदलापुर तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह संतोष कुमार , मछली शहर तहसील अध्यक्ष विशाल गौतम , दीप नारायण उपाध्याय, राकेश शर्मा, सेराज अहमद इत्यादि पत्रकार मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मोहम्मद अरशद ने दी।

Previous articleJaunpur News जौनपुर: खुटहन पुलिस और इनामी गो-तस्कर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार