
शाहगंज जौनपुर।
नगर के कालीचौरा मोहल्ला निवासी पत्रकार दीपक सिंह की माता (80) वर्षीय शांति सिंह पत्नी मैन बहादुर सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया। निधन की खबर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले का तांता लगा है।
इस बाबत जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में नगर के मोहल्ला श्रीरामपुर रोड पर स्थित कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान मौजूद मीडिया कर्मियों ने दिवंगत माता जी की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख ईश्वर से परिजनों को दुःख सहने की शक्ति व सामर्थ्य देने हेतु प्रार्थना की।
इस दौरान प्रमुख रुप से जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, चंदन अग्रहरि,राजकुमार अश्क़, शिव कुमार प्रजापति शशांक शेखर, फैजान अहमद, डॉक्टर कुमार एस0 विश्वास ,मोहम्मद सैयद सज्जाद अस्करी, गुलाम साबिर, दिवाकर मिश्रा ,अरुण कुमार, अब्दुल कयूम ,मोहम्मद आसिफ, धनपाल जायसवाल, अमित जायसवाल, विजय उपाध्याय ,नीरज यादव ,राजीव श्रीवास्तव ,डॉक्टर सरफुद्दीन आजमी, विक्रम सिंह ,शहजाद मंसूरी, अब्दुल कासिम खान,रणवीर साहू रिंकू, उपेंद्र कुमार सिंह,आदि पत्रकार मौजूद रहे।