
सराय ख्वाजा, जौनपुर। बड़उर गांव में बीती रात पत्रकार के घर पर हमला और तोड़फोड़ की घटना से हड़कंप मच गया। आरोप है कि ग्राम प्रधान अमर बिंद, उसका भाई और करीब दस अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और जमकर तोड़फोड़ की।
पीड़ित पत्रकार मोहम्मद कैफ ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन 112 और थाना प्रभारी को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस मौन बनी हुई है, जिससे लोगों में नाराजगी है।
पत्रकार ने आरोप लगाया कि घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही प्रधान या उसके भाई पर कोई कार्यवाही की। यहां तक कि उन्होंने थाना प्रभारी से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया।
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर सवाल उठने लगे हैं।