
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने पति और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी 15 वर्ष पूर्व सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी राजेश कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे दो पुत्र और दो पुत्रियों की प्राप्ति हुई।
पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ वर्षों बाद पति नशे की लत में पड़ गया। शराब, गांजा जैसे मादक पदार्थों का सेवन करने लगा और अनैतिक महिलाओं के संपर्क में भी आ गया। धीरे-धीरे उसका व्यवहार हिंसक हो गया और वह बच्चों के सामने ही मारपीट और गाली-गलौज करने लगा।
महिला का आरोप है कि एक दिन पति राजेश उसे राशन कार्ड बनवाने के बहाने साथ ले गया, लेकिन वहां उसे दो लाख बीस हजार रुपए में बेच दिया। जब उसने विरोध किया तो पति के साथ मौजूद लोगों ने असलहे दिखाकर धमकाया और कहा कि यदि बच्चों की सलामती चाहती हो तो चुपचाप चलो।
महिला ने बताया कि उसने बच्चों के भविष्य को देखते हुए चुप्पी साध ली, लेकिन जब उसके भाई गुड्डू को इस घटना की जानकारी हुई तो वह उसकी तलाश में ससुराल पहुंचा। पूछने पर पति राजेश ने बताया कि वह बच्चों को लेकर कहीं भाग गई है। भाई को शक हुआ तो वह थाने पहुंचा लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बाद में किसी तरह महिला वहां से भाग निकलने में सफल हुई और न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति राजेश कुमार सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
– आवाज़ न्यूज़