Home जौनपुर Jaunpur News नीट की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में...

Jaunpur News नीट की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

0

 

आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मालीपुर मछलीशहर पड़ाव स्थित एक निजी चिकित्सालय के पीछे किराए पर रहकर नीट की तैयारी कर रहे छात्र की गुरुवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय अंगद राजभर, निवासी भादो गांव, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंगद राजभर पढ़ाई के साथ-साथ जीविका चलाने के लिए पहले मछलीशहर पड़ाव स्थित एक निजी हड्डी अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में कार्यरत था। लगभग एक माह पूर्व उसने वहां का काम छोड़कर सिपाह मोहल्ले के एक अन्य अस्पताल में नौकरी शुरू की थी। काम के बाद वह अपने कमरे में लौटकर पढ़ाई करता था।

गुरुवार शाम वह अपने किराए के कमरे में अचेतावस्था में मिला। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल उसे अहियापुर मोड़ स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जहर से मौत की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

चिकित्सकों द्वारा जहर के सेवन से मौत की आशंका जताई गई है, हालांकि इसकी पुष्टि के लिए शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और छात्र की मौत के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Aawaz News