आवाज़ न्यूज़
खेतासराय(जौनपुर)। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य तथा पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कथित मुठभेड़ में मारे गए निसार कुरैशी के मारूफपुर स्थित आवास पर पहुंचकर उनके परिवार वालों से मिला तथा घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की।
पूर्व मंत्री सपा नेता शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि परिवार वालों के अनुसार 22 नवंबर को दिन में 11 बजे मुड़ैला बाज़ार से पुलिस ने निसार कुरैशी पुत्र स्व. जलालुद्दीन को उठाया स्थानीय चाय की दुकान वालों ने सूचना दी और रात 11 और 12 बजे के बीच कथित मुठभेड़ की सूचना मिलती है और हालत गंभीर देखते हुए दूसरे दिन बीएचयू रेफर कर दीजिए जाता है जहां निसार की मौत हो जाती है।
ये सीधे सीधे हत्या है और हम मांग करते हैं कि घटना की जांच हो और दोषियों को सज़ा तथा परिवार वालों को इंसाफ मिले।
इसलिए हम समाजवादी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यहां आए है और घटना की पूरी जानकारी उन्हें देंगे और परिवार को न्याय दिलाने तक हर संभव मदद करेंगें।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन, शाह, राजन यादव, ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, नगर पंचायत के अध्यक्ष वसीम अहमद, सदा विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, अजय विश्वकर्मा, अनवारूल हक गुड्डू, अशोक नायक, दिलीप प्रजापति, सलीम खान, सेराज प्रधान, गुलाब यादव, आनंद मौर्य, पवन मौर्य सहित स्थानीय नेता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।