जौनपुर, 9 मई 2025 (आवाज़ न्यूज़ – संवाददाता सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ)
जौनपुर जिले के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत चलने वाली नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक विद्यार्थी 20 मई 2025 तक आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। पूर्व में यह अंतिम तिथि 7 मई निर्धारित थी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार, शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए UPSC, UPPCS, NEET-UG, IIT-JEE एवं अन्य एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
आवेदन फार्म कहां से प्राप्त करें?
- जनककुमारी इंटर कॉलेज, हुसेनाबाद
- समाज कल्याण विभाग, विकास भवन, प्रथम तल, कमरा संख्या 115
समय: प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक
प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि:
1 जून से 7 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी और संपर्क:
- कोर्स कोऑर्डिनेटर: अमित श्रीवास्तव
- मोबाइल नंबर: 8737077200, 9415652719
आवाज़ न्यूज़ आप सभी से अपील करता है कि इस अवसर का लाभ उठाने हेतु समय रहते आवेदन करें।