
सुईथाकला, 08 अगस्त 2025 (आवाज़ न्यूज़)
जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र के रूधौली गांव के पास शुक्रवार सुबह नहर में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर जांच शुरू की।
शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी और उसे मर्चरी हाउस, जौनपुर भेजा गया। बाद में मृतक की शिनाख्त श्री प्रकाश (28 वर्ष) पुत्र रामदास, निवासी भरथुआ, थाना दोस्तपुर, जिला सुलतानपुर के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, श्री प्रकाश अपने जीजा राजेश कुमार (निवासी बनकेगांव, थाना कादीपुर, सुलतानपुर) के घर आए हुए थे। शुक्रवार सुबह शौच के लिए नहर किनारे गए, जहां पैर फिसलने से वह नहर में गिर पड़े और डूब गए।
थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक का माहौल है।