जौनपुर: रामपुर थाना क्षेत्र के फोसील गांव दुमौली में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, जोगापुर निवासी राकेश पाल की 26 वर्षीय पत्नी काजल पाल ने बीती रात अपने बच्चे को जहर पिलाने के बाद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शादी को हुए थे दो साल
बता दें कि काजल की शादी वर्ष 2022 में धूमधाम से हुई थी। आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है।