Home जौनपुर Jaunpur News नगर पंचायत कचगांव में मनमानी का आरोप, सभासदों ने जिलाधिकारी...

Jaunpur News नगर पंचायत कचगांव में मनमानी का आरोप, सभासदों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

4
0

 

जौनपुर: नगर पंचायत कचगांव में अनियमितताओं को लेकर सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ (कार्यकारी अधिकारी) मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं और पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है।

रास्ते के निर्माण में हो रही धांधली

वार्ड नंबर 12 के सभासद आकाश सिंह हनी ने बताया कि कुछ लोग गांव में गाटा संख्या 82 में दर्ज रास्ते के निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। जब इसकी शिकायत ईओ से की गई, तो उन्होंने कहा कि ऊपर से दबाव के कारण कार्य रुका हुआ है।

सभासदों ने लगाए गंभीर आरोप

कचगांव नगर पंचायत के अन्य सभासदों ने भी आरोप लगाया कि –
नगर पंचायत अध्यक्ष अपने रिश्तेदारों को ठेके दिला रहे हैं।
बिना किसी बोर्ड बैठक के निर्णय लिए जा रहे हैं।
सभासदों को जरूरी जानकारी नहीं दी जाती, और अधिकारी जवाब देने से बचते हैं।
जब कोई जानकारी मांगी जाती है, तो डीएम से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

सभासदों की मांग

सभासदों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर पंचायत में हो रही धांधली की जांच कराई जाए और रास्ते के निर्माण में आ रही बाधाओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए।

Previous articleJaunpur News डाक विभाग की सुस्त रफ्तार से लोग परेशान, रजिस्ट्री सेवा दो दिनों से ठप
Next articleJaunpur News जूनियर इंजीनियर (MES) परीक्षा में युवा का चयन, गांव में खुशी की लहर